Saturday, December 12, 2020

Sunny Leone ने 'मराठी मुलगी' लुक से मचाया धमाल, वायरल हुआ डांस Video



सनी लियोन (Sunny Leone) पर फिल्माए गए इस गाने को मशहूर सिंगर श्रेया घोषाल ने गाया है. गाने में सनी लियोन बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं और उनका डांस भी कमाल का है. गाने को शेयर कर उन्होंने कैप्शन में लिखा है: 'हो आली री आली...मराठी मुलगी आली'. सनी लियोन के इस सॉन्ग को कुछ ही देर में इंस्टाग्राम पर करीब डेढ़ लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. गाने में सनी लियोन के लुक और एक्सप्रेशन की फैन्स जमकर तारीफ कर रहे हैं. 

No comments:

Post a Comment