Wednesday, June 3, 2020

नागौर में कोरोनाकाल / यहां होम आइसोलेशन में रखे गए संक्रमित पति-पत्नी को भोजन देने वाली बुआ पॉजिटिव हुई, आज कुल 13 नए केस सामने आए

जयपुर. जिले में बुधवार को कोरोना के 13 नए मामले सामने आए। इनमें गगराना में एक साथ 7 मरीज कोरोना पॉजिटिव मिले है। वही रियांबड़ी ब्लॉक के थांवला, मोरियाना व बडायली में 1-1 पॉजिटिव मिला। वहीं, छोटी खाटू, मकराना के बिल्लू व कुचामन में भी 1-1 रोगी आया है। वही, दूसरी ओर गगराना में  7 मरीजों के एक साथ पॉजिटिव आने के बाद चिकित्सा क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सूचना पर चिकित्सा विभाग के अधिकारी व मेडिकल टीम मौके पर पहुंची।

बीसीएमओ डॉ. सुशील कुमार दिवाकर ने बताया कि इन सभी मरीजों के सोमवार को मेड़ता सीएचसी में सैंपल लिए गए थे। सूचना मिलते ही मेडिकल टीम ने मरीजों को एंबुलेंस के जरिए मेड़ता स्थित केयर सेंटर लेकर पहुंची। बीपीएम महेंद्र सिंह ने बताया कि 16 मई को अहमदाबाद से आए युवक की जांच कराई गई थी। जो पॉजिटिव थी। जिस पर संक्रमित के संपर्क में आए 23 लोगों के सैंपल लिए थे। जिसमें 7 पॉजिटिव आए है।

होम आइसोलेट दंपती को भोजन-पानी देने वाली बुआ संक्रमित
थांवला कस्बे में अहमदाबाद से आए संक्रमित पति-पत्नी को होम क्वारेैंटाइन के दौरान भोजन-पानी देने वाली उनकी बुआ की रिपोर्ट बुधवार को पॉजिटिव आई है। यह दंपती 21 मई को थांवला आया था। इस दौरान इनके सैंपलिंग के बाद 24 मई तक घर में ही क्वारेंटाइन थे। दंपती के साथ ग्राम पीह आए लोगों के संक्रमित मिलने पर दंपती के सैंपल जांच को भेजे गए थे। इस पर 30 मई को दंपती कोरोना पॉजिटिव आ गए थे। इस पर विभाग ने उनके होम क्वारैंटाइन रहने के दौरान संपर्क में आए परिवार व मोहल्ले के 7 लोगों के सैंपल जांच को भेजे गए थे। जिसमें बुधवार को उनकी 55 वर्षीय बुआ की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है।

चार दिन पहले दंपती की रिपोर्ट भी आ चुकी पॉजिटिव, अब तक जिले में 469 मामले सामने आ चुके

बडायली में कोरोना पॉजिटिव का पहला मामला सामने आया। मुंबई से आए बडायली निवासी एक युवक के पॉजिटिव आने के बाद चिकित्सा टीम ने मौके पर उसे कोविड केयर सेंटर रेफर किया। मुंबई से आया युवक 13 दिन से स्कूल में क्वारेंटाइन था। सोमवार को सैंपल भेजे गए थे। अब रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर उसे उपचार के लिए रेफर किया है।

Nisarga Cyclone in Maharashtra: 129 साल में मुंबई में ऐसा तूफान, देखें निसर्ग के सबसे डरावने वीडियोज और फोटोज


Nisarga Cyclone in Maharashtra: 129 साल में मुंबई में ऐसा तूफान, देखें निसर्ग के सबसे डरावने वीडियोज और फोटोज


कान फोड़ती हवाओं की आवाज, ऊफान मारता समुद्र का पानी और बारिश, महाराष्ट्र इस वक्त यह सब झेल रहा है। महाराष्ट्र इस वक्त कोरोना वायरस की भयंकर चपेट में है और इस बीच वहां निसर्ग चक्रवात तूफान (nisarga cyclone in maharashtra) ने दस्तक दे दी है। तेज रफ्तार हवाएं, तेज बारिश और समुद्र की लहरें इस वक्त वहां कैसी तबाही मचा रही हैं देखिए।

 
navbharat times
चक्रवात तूफान ‘निसर्ग’ महाराष्ट्र पहुंच चुका है। अलीबाग और रत्नागिरी में उसने तबाही मचानी शुरू भी कर दी है। हवाओं की रफ्तार इस दौरान 120 किलोमीटर प्रति घंटा बताई जा रही है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि 129 साल बाद मुंबई में चक्रवात आया है। मुंबई में करीब 5 घंटों तक यानी शाम 6 बजे तक इसका असर रहेगा। इसकी वजह से मुंबई एयरपोर्ट को शाम 7 बजे तक के लिए बंद कर दिया गया है। निसर्ग की कुछ डरावनी तस्वीरें और वीडियोज (nisarga cyclone videos) सामने आए हैं देखिए।

Nisarga Cyclone ले सकता है विकराल रूप


मोदी सरकार के इस फैसले के कायल हुए सतीश पूनिया, कही यह बड़ी बात

 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में खरीफ की 14 फसलों का समर्थन मूल्य बढ़ाया गया है, इसको लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया का कहना है कि स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों के अनुसार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सरकार ने खरीफ की 14 फसलों का समर्थन मूल्य बढ़ाकर किसानों के हित में ऐतिहासिक फैसला लिया है, इससे देश और प्रदेश के किसानों को संबल मिलेगा. 
पूनिया ने कहा कि फसलों को अच्छा दाम मिलने से उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार होगा. उन्होंने कहा कि इससे पहले भी रबी की कई फसलों का समर्थन मूल्य एवं खरीद क्षमता बढ़ाकर भी मोदी सरकार ने किसानों के हित में कल्याणकारी फैसला लिया था.
डॉ. पूनिया ने कहा कि केन्द्र सरकार के इस फैसले से न्यूनतम समर्थन मूल्य फसल की कुल लागत का डेढ़ गुना करने का वादा सरकार ने पूरा कर दिया है. साथ ही बैंकों द्वारा खेती एवं उससे जुड़े कामधंधों के लिए 3 लाख रुपये तक अल्पकालिक भुगतान की तिथि भी 31 अगस्त तक के लिए बढ़ा दी है, इसको लेकर समय से भुगतान करने पर 3 प्रतिशत की छूट दी जा रही है.For More

राजस्थान में कोरोना से अब तक 203 की मौत, पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 9475

राज

जयपुर: प्रदेश में 3 जून बुधवार को सुबह 10.30 बजे तक 102 नए मामले कोरोना (Coronavirus) पॉजिटिव मरीजों के सामने आए हैं, जिसके बाद प्रदेश में अब तक 9475 कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या हो चुकी है. वहीं, मंगलवार को तीन मरीज की मौत दर्ज की गई है. अब तक प्रदेश में 203 कुल मौत का आंकड़ा पहुंच चुका है.
चिकित्सा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, एक्टिव केस की संख्या 2766 हो गई है. कुल 6506 रिकवर्ड केस हैं. प्रवासी पॉजिटिव मरीजों की संख्या 2712 हो गई है.
स्थान में कोरोना से अब तक 203 की मौत, पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 9475

सर्राफा बाजार में जानें आज किस भाव पर बिक रहा सोना, देखें 22 से 24 कैरेट Gold के ताजा रेट


Gold-Silver Price Today 2nd june 2020: अनलॉक भारत में सर्राफा बाजार भी गुलजार हो गए हैं। 2 जून यानी मंगलवार को बुलियन मार्केट में सोने-चांदी की कीमतों में एक बार फिर बदलाव देखने को मिला। सुबह 24 कैरेट सोने की कीमत में 141 रुपये प्रति 10 ग्राम की बढ़ोत्तरी देखी जा रही थी,  इस तेजी के साथ ही सोना 47184 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया, लेकिन अंत में यह महज 32 रुपये की तेजी के साथ 47075 रुपय रह गया। वहीं सुबह चांदी भी 340 रुपये प्रति किलोग्राम मजबूत हुई बाद में थोड़ी कमजोर होकर 210 रुपये की तेजी के साथ 49540 रुपये पर पहुंच आ गई। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट (ibjarates.com) उनकी औसत कीमत अपटेड करती है।  ibjarates के मुताबिक 2 जून 2020 को सोने-चांदी के रेट इस प्रकार रहे..

For More Click on link

राजस्थान होमगार्ड भर्ती 2020: 2500 भर्तियों के लिए 10 जून से करें आवेदन, जानें खास बातें

Rajasthan Home Guard Recruitment 2020: राजस्थान में होमगार्ड (स्वयं सेवकों) के पद पर निकलीं 2500 भर्तियों के लिए आवेदन की प्रक्रिया 10 जून से शुरू होने वाली है। पहले इसे 7 अप्रैल से शुरू होना था लेकिन कोरोना वायरस संक्रमण के फैलने और लॉकडाउन के चलते आवेदन की प्रक्रिया टाल दी गई थी। home.rajasthan.gov.in पर नोटिस जारी कर यह बताया गया है कि इच्छुक उम्मीदवार 10 जून से 9 जुलाई रात 12 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। साथ ही यह भी कहा गया है कि आवेदक अंतिम दिन का इंतजार किए बगैर समयसीमा में आवेदन करें। 
राजस्थान होम गार्ड विभाग महानिदेशक राजीव दासोत ने बताया कि लॉकडाउन में केंद्र व राज्य सरकार द्वारा नरमी दिए जाने आवेदन प्रक्रिया खोलने का फैसला लिया गया है। आवेदन ऑनलाइन मोड से 10 जून से 9 जुलाई रात 12 बजे तक लिए जाएंगे। 
योग्यता व आयु सीमा
आवेदक मान्यता प्राप्त स्कूल से 8वीं पास होना चाहिए। उसकी उम्र कम से कम 18 वर्ष और अधिकतम 35 वर्ष होनी चाहिए। आयु की गणना 1 अप्रैल 2020 से की जाएगी। 
आवेदक संबंधित जिले का मूल निवासी होकर भर्ती केंद्र/उपकेंद्र से संबंधित नगर निगम/नगर परिषद/नगर पालिका/तहसील में बीते 3 वर्षों से लगातार निवास करने वाला होना चाहिए।