Wednesday, June 3, 2020

Nisarga Cyclone in Maharashtra: 129 साल में मुंबई में ऐसा तूफान, देखें निसर्ग के सबसे डरावने वीडियोज और फोटोज


Nisarga Cyclone in Maharashtra: 129 साल में मुंबई में ऐसा तूफान, देखें निसर्ग के सबसे डरावने वीडियोज और फोटोज


कान फोड़ती हवाओं की आवाज, ऊफान मारता समुद्र का पानी और बारिश, महाराष्ट्र इस वक्त यह सब झेल रहा है। महाराष्ट्र इस वक्त कोरोना वायरस की भयंकर चपेट में है और इस बीच वहां निसर्ग चक्रवात तूफान (nisarga cyclone in maharashtra) ने दस्तक दे दी है। तेज रफ्तार हवाएं, तेज बारिश और समुद्र की लहरें इस वक्त वहां कैसी तबाही मचा रही हैं देखिए।

 
navbharat times
चक्रवात तूफान ‘निसर्ग’ महाराष्ट्र पहुंच चुका है। अलीबाग और रत्नागिरी में उसने तबाही मचानी शुरू भी कर दी है। हवाओं की रफ्तार इस दौरान 120 किलोमीटर प्रति घंटा बताई जा रही है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि 129 साल बाद मुंबई में चक्रवात आया है। मुंबई में करीब 5 घंटों तक यानी शाम 6 बजे तक इसका असर रहेगा। इसकी वजह से मुंबई एयरपोर्ट को शाम 7 बजे तक के लिए बंद कर दिया गया है। निसर्ग की कुछ डरावनी तस्वीरें और वीडियोज (nisarga cyclone videos) सामने आए हैं देखिए।

No comments:

Post a Comment