Wednesday, June 3, 2020

राजस्थान में कोरोना से अब तक 203 की मौत, पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 9475

राज

जयपुर: प्रदेश में 3 जून बुधवार को सुबह 10.30 बजे तक 102 नए मामले कोरोना (Coronavirus) पॉजिटिव मरीजों के सामने आए हैं, जिसके बाद प्रदेश में अब तक 9475 कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या हो चुकी है. वहीं, मंगलवार को तीन मरीज की मौत दर्ज की गई है. अब तक प्रदेश में 203 कुल मौत का आंकड़ा पहुंच चुका है.
चिकित्सा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, एक्टिव केस की संख्या 2766 हो गई है. कुल 6506 रिकवर्ड केस हैं. प्रवासी पॉजिटिव मरीजों की संख्या 2712 हो गई है.
स्थान में कोरोना से अब तक 203 की मौत, पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 9475

1 comment: