प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में खरीफ की 14 फसलों का समर्थन मूल्य बढ़ाया गया है, इसको लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया का कहना है कि स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों के अनुसार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सरकार ने खरीफ की 14 फसलों का समर्थन मूल्य बढ़ाकर किसानों के हित में ऐतिहासिक फैसला लिया है, इससे देश और प्रदेश के किसानों को संबल मिलेगा.
पूनिया ने कहा कि फसलों को अच्छा दाम मिलने से उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार होगा. उन्होंने कहा कि इससे पहले भी रबी की कई फसलों का समर्थन मूल्य एवं खरीद क्षमता बढ़ाकर भी मोदी सरकार ने किसानों के हित में कल्याणकारी फैसला लिया था.
डॉ. पूनिया ने कहा कि केन्द्र सरकार के इस फैसले से न्यूनतम समर्थन मूल्य फसल की कुल लागत का डेढ़ गुना करने का वादा सरकार ने पूरा कर दिया है. साथ ही बैंकों द्वारा खेती एवं उससे जुड़े कामधंधों के लिए 3 लाख रुपये तक अल्पकालिक भुगतान की तिथि भी 31 अगस्त तक के लिए बढ़ा दी है, इसको लेकर समय से भुगतान करने पर 3 प्रतिशत की छूट दी जा रही है.For More
No comments:
Post a Comment