Thursday, June 4, 2020

बीकानेर में एक और कोरोना पॉजिटिव, आंकड़ा पहुंचा 109

बीकानेर में एक और कोरोना पॉजिटिव केस सामने आया है। यह पॉजिटिव सिविल लाइन से है। जिसकी पुष्टि सीएमएचओ डॉ. बी.एल.मीणा ने की है। ऐसे में बीकानेर में अब कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा बढ़कर 109 हो गया है।

Corona Update

प्रदेशभर में आज कोरोना पॉजिटिव नए मामलों की संख्या के मुकाबले अस्पतालों से कोरोना की जंग जीतने वाले मरीजों की संख्या ज्यादा थी। आज सुबह आई रिपोर्ट में 68 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले जबकि 75 मरीज कोरोना से रिकवर हुए वही 59 मरीजों को तो पूरी तरह ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी मिली।

2692 एक्टिव केस बचे
प्रदेशभर में अब-तक मिले कोरोना पॉजिटिव मरीजों में 2692 एक्टिव केस बचे है । कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों पर नजर डाले तो 6819 लोग उपचार के बाद ठीक हो चुके है जिनमें से 6267 लोगों को अस्पताल से डिस्चॉर्ज किया जा चुका है। आज सुबह 75 मरीज कोरोना से रिकवर हुए जबकि 59 को पूरी तरह ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी मिली।

454788 लोगों की कोरोना जांच
प्रदेशभर में अब-तक 4 लाख 54 हजार 788 लोगों के सैंपल लिए जा चुके है। जिनमें से 4 लाख 40 हजार 850 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है जबकि 4218 की रिपोर्ट अभी आना बाकी है।

बरसात / अलवर में पौन घंटे में 30 मिमी बारिश, 35 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चली हवाएं; झुंझुनूं में बरसात से चले झरने, लोग कोरोना भूल पिकनिक मनाने पहुंचे

जयपुर, दौसा, सीकर, टोंक में बरसे बादल, गुरुवार को बाड़मेर, जैसलमेर, बीकानेर, चूरू सहित 10 जिलों में भारी से भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट

जयपुर। राजस्थान में प्री मानसून की बारिश का दौर जारी है। अलवर, जयपुर, झुंझुनूं, सीकर, टोंक, दौसा जिले में बुधवार को हल्की से तेज बरसात हुई। वहीं प्रदेश में एक बार फिर तापमान बढ़ने लग है। बुधवार को प्रदेश में 40.7 डिग्री तापमान के साथ बीकानेर सबसे गर्म रहा तो कोटा में 40.4 डिग्री तापमान रहा। जयपुर में तापमन 37.8 डिग्री रहा। वहीं बीती रात सबसे अधिक तापमान बाड़मेर में 30.5 तो सबसे कम माउंटआबू में 15.0 डिग्री रहा। जयपुर में बीती रात तापमान 25.2 डिग्री रहा। 

झुंझुनूं के ग्रामीण इलाकों में बरसे बादल

झुंझुनूं जिले के उपखंड के छापोली सहित कुछ ग्रामीण इलाकों में बुधवार को जोरदार बरसात हुई। छापोली का कदंब कुंड पहली बरसात में ही भर गया। नजदीक पहाड़ियों में झरने चल गए। सुबह 10 बजे बरसात का दौर शुरू हुआ जो रुक-रुककर देर शाम तक जारी रहा। छापोली कदंब कुंड, सिरसका सहित कुछ स्थानों पर झरने बहने लगे। शाम को बरसात फिर शुरू हो गई। देर शाम तक झरने बहते रहे। बरसात से कस्बे सहित इलाके में मौसम सुहावना हो गया। बरसात का आनंद लेने के लिए लोग पहाड़ियों पर पिकनिक मनाने पहुंच गए। 

झुंझुनूं। छापोली निवासी शिक्षक महेश शर्मा, वीर बहादुर सिंह सहित कई लोग पहाड़ियों पर पिकनिक मनाने पहुंच गए।
झुंझुनूं। छापोली निवासी शिक्षक महेश शर्मा, वीर बहादुर सिंह सहित कई लोग पहाड़ियों पर पिकनिक मनाने पहुंच गए।

अलवर में 30 से 35 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चली हवाएं

अलवर: शहर में दोपहर को 30 से 35 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार में चली तेज हवाओं के साथ मूसलाधार बारिश हुई। करीब 45 मिनट में 30 मिमी पानी बरसा। हादसे की आशंका के चलते डिस्कॉम ने बिजली सप्लाई बंद कर दी। बुधवार सुबह 8 बजे तक 24 घण्टे में जिले में 45 मिमी बारिश दर्ज की गई।

शहर में दोपहर को घने बादल छा गए और धूल भरी हवा चलने लगी। दुकानों के बाहर लगे तिरपाल उड़ गए। वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा। इसके एक घंटे बाद बारिश शुरू हो गई। इस दौरान भी तेज हवा चल रही थी। करीब 45 मिनट तक बरसात हुई। अलवर तहसील से मिली जानकारी के अनुसार सुबह 8 से शाम 4 बजे तक 30 मिमी बारिश हुई।

जयपुर में भी हल्की बरसात
राजधानी जयपुर में सुबह से ही बादल छाए रहे। इससे सूरज की तपिश कम रही। दोपहर में राजधानी जयपुर में तेज हवाओं के साथ बारिश का दौर शुरू हुआ। जयपुर के सी स्कीम, बाइस गोदाम, नंदपुरी, टोंक फाटक, सोडाला, मानसरोवर, डीसीएम, अजमेर रोड सहित कई इलाकों में हल्की बरसात से मौसम सुहावना हो गया। इससे लोगों को गर्मी से राहत भी मिली। उल्लेखनीय है कि  राज्य में बारिश का दौर जारी है। पिछले 24 घंटों में प्रतापगढ़, धौलपुर, चित्तौड़गढ़, उदयपुर, अलवर व दौसा में बादल बरसे। सबसे अधिक बरसात चित्तौड़गढ़ के कपासन में 29.0 मिमी हुई। 

बुध और गुरुवार को कैसा रहे गा मौसम 
बुधवार को यहां आ सकती है आंधी: अलवर, बांसवाड़ा, भरतपुर, बूंदी, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, बारां, दौसा, डूंगरपुर, कोटा, करौली, झुंझुनूं, झालावाड़, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाईमाधोपुर, सीकर, सिरोही, टोंक, उदयपुर जिलों में 60 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं। वहीं बाड़मर, जैसलमेर, नागौर, पाली, बीकानेर, हनुमानगढ़, चूरू, श्रीगंगानगर, जालौर, जोधपुर जिलां में बादल गरजने के साथ 40 से 50 किमी प्रति घंटा की रफ्तार स चल सकती हैं हवाएं। 

गुरुवार को यहां आ सकती है आंधी: मौसम विभाग के अनुसार अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, बूंदी, भीलवाड़ा, बारां, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, कोटा, झुंझुनूं, झालावाड़, प्रतापगढ़, सीकर, टोंक, उदयपुर, जिलों में मौसम का ऑरेंज अलर्ट है। यहां बादल गरजने के साथ 60 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं।
यहां भारी से भारी बारिश हो सकती है: बाड़मेर, जैसलमेर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर, जालौर, जोधपुर, पाली, नागौर जिलों में बादल गरजने के साथ 40 से 50 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं।
यहां भारी बरसात हो सकती है: बांसवाड़ा, बारां, डूंगरपुर, कोटा, झालावाड़, प्रतापगढ़, उदयपुर जिलों में भारी से अत्यधिक भारी बरसात की चेतावनी है। वहीं पाली, जालौर, जिलोंमें भारी बरसात की चेतावनी है।

खुशखबर / हाउसिंग बोर्ड की 11 शहरों में 17 आवासीय योजनाएं, इसमें सभी श्रेणी के 11 हजार 250 आवास मिलेंगे


जयपुर. हाउसिंग बोर्ड ने घर का सपना देख रहे लाेगाें के लिए बुधवार काे जयपुर सहित 11 शहराें में 17 आवासीय याेजना लाॅन्च करने का निर्णय लिया है। इनकी लांचिंग एक माह में सीएम स्तर पर करवाई जाएगी। इनमें सभी श्रेणियाें के कुल 11,250 आवास मिलेंगे। हाउसिंग बोर्ड के कमिश्नर पवन अरोड़ा ने बताया-जयपुर के प्रताप नगर स्थित सेक्टर 26 में मुख्यमंत्री राज्य कर्मचारी आवासीय योजना लांच जाएगी।

इसमें हर स्तर के कर्मचारियों की आवश्यकतानुसार 624 फ्लैट्स बनेंगे। इसमें 10.90 लाख में 632 वर्गफीट का 2 बीचएचके फ्लैट, 15.70 लाख में 882 वर्गफीट का 2 बीचएचके फ्लैट और 21 लाख रु. में 1097 वर्ग फीट का 3 बीचएचके फ्लैट उपलब्ध कराया जाएगा।

जयपुर के सिरोली, वाटिका, महला, शाहपुरा और  उदयपुर के दक्षिण विस्तार एवं देवारी, श्रीगंगानगर के सूरतगढ़, टोंक के निवाई, सिरोही के आबूरोड़, अजमेर के नसीराबाद, किशनगढ़, डूंगरपुर और बांसवाड़ा में लॉन्च होंगी। आर्थिक दृष्टि से कमजोर आय वर्ग, अल्प आय वर्ग, मध्यम आय वर्ग-अ,ब व उच्च आय वर्ग को 1,250 आवास उपलब्ध होंगे। 

10% दीजिए गृह प्रवेश कीजिए में जीएसटी नहीं : बोर्ड कमिश्नर पवन अरोड़ा ने बताया कि ‘10 प्रतिशत दीजिये गृह प्रवेश कीजिए’ योजना में जीएसटी न तो किस्ताें पर लगेगी और न ईएमडी पर। बोर्ड अध्यक्ष भास्कर ए. सांवत की अध्यक्षता में बुधवार को हुई बैठक में ये सभी महत्वपूर्ण फैसले किए गए।

11 शहरों में जाे 17 आवासीय योजनाएं लॉन्च हाेंगी, उनमें पीएम आवास योजना व सीएम जन आवास योजना के तहत देय लाभ  भी प्रदान किए जाएंगे। -पवन अरोड़ा, कमिश्नर, हाउसिंग बोर्ड