Thursday, June 4, 2020

बरसात / अलवर में पौन घंटे में 30 मिमी बारिश, 35 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चली हवाएं; झुंझुनूं में बरसात से चले झरने, लोग कोरोना भूल पिकनिक मनाने पहुंचे

जयपुर, दौसा, सीकर, टोंक में बरसे बादल, गुरुवार को बाड़मेर, जैसलमेर, बीकानेर, चूरू सहित 10 जिलों में भारी से भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट

जयपुर। राजस्थान में प्री मानसून की बारिश का दौर जारी है। अलवर, जयपुर, झुंझुनूं, सीकर, टोंक, दौसा जिले में बुधवार को हल्की से तेज बरसात हुई। वहीं प्रदेश में एक बार फिर तापमान बढ़ने लग है। बुधवार को प्रदेश में 40.7 डिग्री तापमान के साथ बीकानेर सबसे गर्म रहा तो कोटा में 40.4 डिग्री तापमान रहा। जयपुर में तापमन 37.8 डिग्री रहा। वहीं बीती रात सबसे अधिक तापमान बाड़मेर में 30.5 तो सबसे कम माउंटआबू में 15.0 डिग्री रहा। जयपुर में बीती रात तापमान 25.2 डिग्री रहा। 

झुंझुनूं के ग्रामीण इलाकों में बरसे बादल

झुंझुनूं जिले के उपखंड के छापोली सहित कुछ ग्रामीण इलाकों में बुधवार को जोरदार बरसात हुई। छापोली का कदंब कुंड पहली बरसात में ही भर गया। नजदीक पहाड़ियों में झरने चल गए। सुबह 10 बजे बरसात का दौर शुरू हुआ जो रुक-रुककर देर शाम तक जारी रहा। छापोली कदंब कुंड, सिरसका सहित कुछ स्थानों पर झरने बहने लगे। शाम को बरसात फिर शुरू हो गई। देर शाम तक झरने बहते रहे। बरसात से कस्बे सहित इलाके में मौसम सुहावना हो गया। बरसात का आनंद लेने के लिए लोग पहाड़ियों पर पिकनिक मनाने पहुंच गए। 

झुंझुनूं। छापोली निवासी शिक्षक महेश शर्मा, वीर बहादुर सिंह सहित कई लोग पहाड़ियों पर पिकनिक मनाने पहुंच गए।
झुंझुनूं। छापोली निवासी शिक्षक महेश शर्मा, वीर बहादुर सिंह सहित कई लोग पहाड़ियों पर पिकनिक मनाने पहुंच गए।

अलवर में 30 से 35 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चली हवाएं

अलवर: शहर में दोपहर को 30 से 35 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार में चली तेज हवाओं के साथ मूसलाधार बारिश हुई। करीब 45 मिनट में 30 मिमी पानी बरसा। हादसे की आशंका के चलते डिस्कॉम ने बिजली सप्लाई बंद कर दी। बुधवार सुबह 8 बजे तक 24 घण्टे में जिले में 45 मिमी बारिश दर्ज की गई।

शहर में दोपहर को घने बादल छा गए और धूल भरी हवा चलने लगी। दुकानों के बाहर लगे तिरपाल उड़ गए। वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा। इसके एक घंटे बाद बारिश शुरू हो गई। इस दौरान भी तेज हवा चल रही थी। करीब 45 मिनट तक बरसात हुई। अलवर तहसील से मिली जानकारी के अनुसार सुबह 8 से शाम 4 बजे तक 30 मिमी बारिश हुई।

जयपुर में भी हल्की बरसात
राजधानी जयपुर में सुबह से ही बादल छाए रहे। इससे सूरज की तपिश कम रही। दोपहर में राजधानी जयपुर में तेज हवाओं के साथ बारिश का दौर शुरू हुआ। जयपुर के सी स्कीम, बाइस गोदाम, नंदपुरी, टोंक फाटक, सोडाला, मानसरोवर, डीसीएम, अजमेर रोड सहित कई इलाकों में हल्की बरसात से मौसम सुहावना हो गया। इससे लोगों को गर्मी से राहत भी मिली। उल्लेखनीय है कि  राज्य में बारिश का दौर जारी है। पिछले 24 घंटों में प्रतापगढ़, धौलपुर, चित्तौड़गढ़, उदयपुर, अलवर व दौसा में बादल बरसे। सबसे अधिक बरसात चित्तौड़गढ़ के कपासन में 29.0 मिमी हुई। 

बुध और गुरुवार को कैसा रहे गा मौसम 
बुधवार को यहां आ सकती है आंधी: अलवर, बांसवाड़ा, भरतपुर, बूंदी, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, बारां, दौसा, डूंगरपुर, कोटा, करौली, झुंझुनूं, झालावाड़, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाईमाधोपुर, सीकर, सिरोही, टोंक, उदयपुर जिलों में 60 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं। वहीं बाड़मर, जैसलमेर, नागौर, पाली, बीकानेर, हनुमानगढ़, चूरू, श्रीगंगानगर, जालौर, जोधपुर जिलां में बादल गरजने के साथ 40 से 50 किमी प्रति घंटा की रफ्तार स चल सकती हैं हवाएं। 

गुरुवार को यहां आ सकती है आंधी: मौसम विभाग के अनुसार अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, बूंदी, भीलवाड़ा, बारां, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, कोटा, झुंझुनूं, झालावाड़, प्रतापगढ़, सीकर, टोंक, उदयपुर, जिलों में मौसम का ऑरेंज अलर्ट है। यहां बादल गरजने के साथ 60 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं।
यहां भारी से भारी बारिश हो सकती है: बाड़मेर, जैसलमेर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर, जालौर, जोधपुर, पाली, नागौर जिलों में बादल गरजने के साथ 40 से 50 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं।
यहां भारी बरसात हो सकती है: बांसवाड़ा, बारां, डूंगरपुर, कोटा, झालावाड़, प्रतापगढ़, उदयपुर जिलों में भारी से अत्यधिक भारी बरसात की चेतावनी है। वहीं पाली, जालौर, जिलोंमें भारी बरसात की चेतावनी है।

No comments: