Saturday, June 20, 2020

सोनू निगम ने भी सलमान खान को घेरा, म्यूजिक कम्पनीज पर भी लगाए आरोप !

सोनू निगम ने भी सलमान खान को घेरा, म्यूजिक कम्पनीज पर भी लगाए आरोप !
वर्सटाइल सिंगर सोनू निगम ने बॉलीवुड के टॉर्चर गैंग पर जमकर हमला बोला है।सोनू ने बिना सलमान का नाम
लिए कहा है कि जिस एक्टर पर आज सबसे ज्यादा सवाल सुशांत की आत्महत्या के बाद उठ रहा है उसी ने उनके अनेक गाने रिकॉर्ड होने के बाद भी फिल्मों से निकाल दिए,जग जाहिर है आज के नम्बर वन सिंगर अरिजीत सिंह से सलमान गीत नहीं गवाते है।सोनू ने कहा है कि फ़िल्म निर्माता और निर्देशक चाहते है कि वो या अरिजीत गाए, लेकिन वो सुपरस्टार हमें मौका ही नही देता है।सोनू ने कहा है कि यही हाल संगीत का है कि जिसमें दो कम्पनीज सब तय कर रहे है कि कौन गाएगा, कौन गीत लिखेगा,किस कम्पोजर से गाना बनवाया जाएगा।संगीत कम्पनी अपने अनुबंधित कलाकार को ही मौका देती है, जो कि बिल्कुल गलत है।सोनू के अनुसार ऐसा ही रहा तो कल कोई सिंगर कम्पोजर भी सुसाइड कर लेगा।सोनू कहते है उन्होंने अपनी पारी खेल ली है लेकिन नवोदित कलाकारों के लिए सभी बड़े लोग फ्रेंडली माहौल रखेंगे तो फ़िल्म इंडस्ट्री के लिए ज्यादा अच्छा रहेगा।

By Vishal Verma