राजस्थान में कोरोना पोजिटिव के एक ही दिन में 47 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में आंकड़ा ढाई सौ को पार करता हुआ 253 पर पहुंच गया। चिकित्सा विभाग से प्राप्त आधिकारिक जानकारी के अनुसार रविवार को सर्वाधिक जयपुर में 39 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पोजिटिव आई है। झुंझुनू में एक, दौसा में दो, टोंक में एक पोजिटिव पाया गया है। उधर नागौर में भी पहली बार एक कोरोना पोजिटिव मिला। ईरान से लाये गये तीन और नागरिकों की रिपोर्ट पोजीटिव आई है।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि अब तक 12 हजार 279 सैम्पल में 253 पोजिटिव, 11 हजार 439 निगेटिव पाये गए हैं, जबकि 587 सैम्पल की रिपोर्ट आनी हैं। ईरान से लाए गए कुल 1०82 नागरिकों में 31 पोजिटिव पाये गए हैं। अब तक 36 पोजिटिव स्वस्थ होकर कोरोना मुक्त हो गए। उनमें 25 को छुट्टी दे दी गई है।
यह भी पढ़ें- अब दिल्ली में देश के सबसे ज्यादा कोरोना मरीज, 60% से अधिक मरकज वाले
सूत्रों ने बताया कि अब तक अजमेर में पांच, अलवर में पांच, बांसवाड़ा में दो, भरतपुर में पांच, भीलवाड़ा में 27, बीकानेर में चार, चुरु में 10, दौसा में तीन,धौलपुर में एक, डूंगरपुर में तीन, जयपुर में 92, झुंझुनू में 19, जोधपुर में 17, करौली में एक, पाली में एक, सीकर में एक, टोंक में 18, उदयपुर में चार, प्रतापगढ़ में दो, और नागौर में एक कोरोना पोजिटिव है।
कोरोना के मामले देश में लगातार तेजी के साथ बढ़ रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी कोराना पॉजिटिव की रिपोर्ट के मुताबिक, रविवार की शाम तक कोरोना के पिछले 24 घंटे के दौरान 505 नए केस आए हैं। इसके बाद देश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 3,577 हो गई है जबकि मरने वालों की कुल संख्या अब 83 हो गई है।