Thursday, June 11, 2020

राजस्थान में कोरोना के 11651 मामले

8596 लोग रिकवर हो हुए, इनमें 8221 अस्पताल से डिस्चार्ज; अब 2791 एक्टिव केस ही बच

टोंक क्षेत्र में चिकित्सा टीम 1 जून के बाद महाराष्ट्र दिल्ली से आए लोगों के सैंपल लेते हुए।

जयपुर. राजस्थान में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। गुरुवार को भी 51 नए पॉजिटिव केस सामने आए। इनमें जयपुर में 16, अजमेर में 14, झुंझुनू में 8, अजमेर, झालावाड़ और कोटा में 2-2, बारां, भरतपुर, बीकानेर, गंगानगर, सवाई माधोपुर और टोंक में 1-1 संक्रमित मिला। जिसके बाद कुल संक्रमितों का आंकड़ा 11651 पहुंच गया। वहीं, 5 लोगों की मौत भी हो गई। इनमें जयपुर में 2, भरतपुर, दौसा और राज्य के बाहर से आए 1-1 व्यक्ति की मौत हो गई। जिसके बाद मौत का कुल आंकड़ा 264 पहुंच गया। 

इससे पहले बुधवार को 355 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए। इनमें भरतपुर में 110, जयपुर में 51, पाली में 44, जोधपुर में 41, सीकर में 19, चूरू में 14, जालौर में 13, झुंझुनू में 9, सिरोही और नागौर में 8-8, झालावाड़ और कोटा में 4-4, उदयपुर, राजसमंद, भीलवाड़ा और अजमेर में 3-3, डूंगरपुर, धौलपुर, बीकानेर और अलवर में 2-2, करौली, जैसलमेर, दौसा, चित्तौड़गढ़, बाड़मेर, बूंदी, गंगानगर में 1-1 संक्रमित मिला। वहीं राज्य के बाहर से आए 3 व्यक्ति भी पॉजिटिव मिले। वहीं, 4 लोगों मौत भी दर्ज की गई। इनमें बीकानेर, जयपुर, जोधपुर और राज्य में बाहर से आए 1-1 व्यक्ति की मौत हुई।




KBC-12 ने लॉन्च से पहले बना डाला 3 गुना तगड़ा रिकॉर्ड

अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के शो केबीसी-12 (KBC 12) ने लॉकडाउन (Lockdown) के बीच जबरदस्त रिकॉर्ड (Record) बना डाला है

KBC-12 ने लॉन्च से पहले बना डाला 3 गुना तगड़ा रिकॉर्ड, लॉकडाउन में हुआ धमाकारजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया अमिताभ बच्चन ने हर बार की तरह इस बार भी पूरे जोश के साथ शुरू की थी. वहीं अब इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट की मानें तो कौन बनेगा करोड़पति-12 का सेलेक्शन प्रोसेस में पिछले साल की तुलना में काफी ज्यादा भागीदारी देखी गई है. बीते महीने सोनी लिव ऐप पर शो के लिए ऑडिशन को डिजिटल रूप से आयोजित किया गया था. रिपोर्ट की मानें तो सोनी लिव ऐप के जरिए 3.1 करोड़ लोगों ने ऑडिशन प्रोसेस में हिस्सा लिया था और इस साल पार्टिसिपेशन में 42 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखी गई

सेनाएं गलवान घाटी में हट रही हैं पीछे

चीन-भारत सीमा पर हालात ‘सामान्य’ बनाने पर सहमति, दोनों देशों की सेना पीछे हटी

चीन-भारत सीमा पर हालात ‘सामान्य’ बनाने पर सहमति, दोनों देशों की सेना पीछे हटी

नयी दिल्ली में सैन्य सूत्रों ने कहा है कि दोनों सेनाएं गलवान घाटी (Galwan Valley) में गश्त प्वाइंट 14 और 15 के आसपास तथा हॉट स्प्रिंग क्षेत्र (Hot Spring Area) से हट रही हैं. इसके साथ ही कहा गया है कि चीनी सेना दोनों क्षेत्र में 1.5 किलोमीटर तक पीछे हट गयी है.

बीजिंग. चीन ने बुधवार को कहा कि सीमा (India China Border Tension) पर हालात सामान्य बनाने के मकसद से छह जून को दोनों देशों के वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों के बीच हुई ‘सकारात्मक बातचीत’ के आधार पर भारतीय (Indian Army) और चीनी सैनिकों (Chinese Army) ने कदम उठाने शुरू कर दिए हैं. चीन के विदेश मंत्रालय की एक प्रवक्ता ने इस बारे में बताया है. एक दिन पहले नयी दिल्ली में अधिकारियों ने कहा कि बुधवार को सैन्य वार्ता के दूसरे दौर के पहले, शांतिपूर्ण तरीके से सीमा गतिरोध को खत्म करने के इरादे से भारत और चीन की सेना ने पूर्वी लद्दाख के कुछ इलाके से पीछे हटने का फैसला किया है

तंबाकू उत्पादों की बड़ी दुकानों

गुटखे की ऐसी मची लूट कि बुलानी पड़ गई पुलिस, जानिए क्या है मामला

गुटखे की ऐसी मची लूट कि बुलानी पड़ गई पुलिस, जानिए क्या है मामला


बीकानेर. राजस्थान (Rajasthan) के बीकानेर (Bikaner) शहर में कोरोना संकट के बीच बुधवार को सोशल मीडिया में गुटखे पर प्रतिबंध की अफवाह फैल गई. हालत ये थी कि मिनटों में गुटखा-जर्दा खरीदने लोगों की भीड़ दुकानों की ओर दौड़ पड़ी. शहर के कोटगेट स्थित तंबाकू उत्पादों की बड़ी दुकानों पर इस कदर लोगों की भीड़ उमड़ी की नियंत्रण के लिए पुलिस को दस्तक देनी पड़ी. मौके पर ऐसी भीड़ लगी की लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) के सारे नियमों की धज्जियां उड़ा दी. हालात बिगड़ता देख पुलिस ने एहतियात के तौर पर दुकानों को बंद करवा दिए

बीकानेर में कोरोना / जिस संक्रमित महिला की मौत हुई उसके साथ एंबुलेंस में जाने वाली नर्सिंगकर्मी 15 दिन बाद पॉजिटिव मिली

  • पीबीएम अस्पताल में भर्ती 60 साल की बुजुर्ग महिला की 4 अप्रैल को मौत हो गई थी, जिसकी रिपोर्ट बाद में पॉजिटिव मिली
  • बीकानेर में काेराेना की सबसे बड़ी चैन इस मृतका से ही जुड़ी है, जिससे करीब 25 लोग सीधे जुड़े है



  • बीकानेर. तीन दिन के बाद गुरुवार सुबह आई रिपाेर्ट ने एक बार फिर बीकानेर में काेराेना का पॉजिटिव व्यक्ति मिला। इस रिपाेर्ट में शहर के पाबूबारी क्षेत्र की एक महिला में काेराेना पाॅजिटिव हाेने की पुष्टि हुई है। जिसके बाद शहर में कुल संक्रमितों की संख्या 35 पहुंच गई। जानकारी अनुसार महिला पवनपुरी क्षेत्र के नर्सिंगहाेम में काम करती है। ये वही नर्सिंग हाेम है, जहां बीकानेर की पहली काेराेना पाॅजिटिव महिला काे ले जाया गया था। जिसकी बाद में पीबीएम हाॅस्पिटल में 4 अप्रैल को माैत हाे गई थी। यह नर्सिंगकर्मी मृतक के साथ एंबुलेंस में भी साथ गई थी। हालांकि तब से ही नर्सिंग हाेम बंद है। वहां के स्टाफ की स्क्रीनिंग-जांच हाे चुकी थी लेकिन इस एक कर्मी में 15 दिन बाद लक्षण सामने आने पर जांच करवाई गई और बीमारी की पुष्टि हाे गई।


    अब स्वास्थ्य प्रशासन एक बार फिर नए सिरे से इनके संपर्क में आए लाेगाें की तलाश शुरू कर दी है। देर रात काे ही परिजनाें व दूसरे लाेगाें काे आइसाेलेशन में लाने के लिए सीएमएचओ डा.बी.एल.मीणा टीम के साथ पाबूबारी इलाके में पहुंच गए। जिसके बाद लाेगाें काे आइसाेलेशन पहुंचाने का क्रम शुरू हाे गया।

    एक-एक संपर्क की तलाश
    जिला कलेक्टर कुमारपाल गाैतम ने नए पाॅजिटिव केस की पुष्टि करते हुए कहा, पाबूबारी इलाके में जाे महिला पाॅजिटिव पाई गई है उसके नर्सिंग हाेम में काम करने की जानकारी मिली है। हालांकि जिस इलाके में इसका निवास है वहां पहले से ही कर्फ्यू और लाॅकडाउन है। इसके बावजूद एक-एक संपर्क की तलाश शुरू की गई है।

    एक मृतका के संपर्क वाले अब तक 25 पाॅजिटिव आ चुके
    बीकानेर में काेराेना की सबसे बड़ी चैन एक मृतका से जुड़ी है। जिसकी पाॅजिटिव रिपाेर्ट पीबीएम हाॅस्पिटल में माैत के बाद आई। अब तक इससे सीधे जुड़े 25 संक्रमित सामने आ चुके हैं। वहीं इससे पाॅजिटिव हाेकर दूसरे लाेगाें काे संक्रमित करने के चार मामले सामने आ चुके हैं। इस एक संपर्क वाले लगभग 400 लोगों की जांच हो चुकी है।

    संभाग में 51 राेगी, हर दिन हर इलाके में हाे रही गहन स्क्रीनिंग : चाैधरी

    संयुक्त निदेशक डा.देवेन्द्र चाैधरी मानते हैं कि बीकानेर के 35, चूरू के 14 और हनुमानगढ़ के दाे राेगियाें के साथ अब तक आंकड़ा 51 तक पहुंच चुका है। अभी कहीं भी कम्युनिटी स्प्रेड की स्थिति नहीं हैं क्याेंकि सीमित एरिया में खास संपर्क वाले ही पाॅजिटिव आ रहे हैं। लाॅकडाउन, कर्फ्यू इसके लिए कारगर उपाय है। इसके बावजूद एक-एक घर में स्क्रीनिंग भी जारी है। अब तक पाॅजिटिव रिपाेर्ट हुए संभाग के राेगियाें में से चूरू के तीन मरीज जहां पीबीएम हाॅस्पिटल में भर्ती है वहीं 10 काे छुट्टी दी जा चुकी है। इसी तरह हनुमानगढ़ के दाे राेगियाें का यहां भर्ती कर इलाज किया जा रहा है। श्रीगंगानगर से अभी तक काेई पाॅजिटिव राेगी रिपाेर्ट नहीं हुआ है। इन सबके बावजूद चाराें जिलाें से संपर्क वालाें के साथ ही रैंडम सैंपलिंग भी हाे रही है। मेडिकल काॅलेज और स्वास्थ्य विभाग के एक्सपर्ट की रेपिड रिस्पांस टीम भी जरूरत पर डाक्टर्स-स्टाफ काे गाइड कर रही है।