8596 लोग रिकवर हो हुए, इनमें 8221 अस्पताल से डिस्चार्ज; अब 2791 एक्टिव केस ही बच
जयपुर. राजस्थान में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। गुरुवार को भी 51 नए पॉजिटिव केस सामने आए। इनमें जयपुर में 16, अजमेर में 14, झुंझुनू में 8, अजमेर, झालावाड़ और कोटा में 2-2, बारां, भरतपुर, बीकानेर, गंगानगर, सवाई माधोपुर और टोंक में 1-1 संक्रमित मिला। जिसके बाद कुल संक्रमितों का आंकड़ा 11651 पहुंच गया। वहीं, 5 लोगों की मौत भी हो गई। इनमें जयपुर में 2, भरतपुर, दौसा और राज्य के बाहर से आए 1-1 व्यक्ति की मौत हो गई। जिसके बाद मौत का कुल आंकड़ा 264 पहुंच गया।
इससे पहले बुधवार को 355 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए। इनमें भरतपुर में 110, जयपुर में 51, पाली में 44, जोधपुर में 41, सीकर में 19, चूरू में 14, जालौर में 13, झुंझुनू में 9, सिरोही और नागौर में 8-8, झालावाड़ और कोटा में 4-4, उदयपुर, राजसमंद, भीलवाड़ा और अजमेर में 3-3, डूंगरपुर, धौलपुर, बीकानेर और अलवर में 2-2, करौली, जैसलमेर, दौसा, चित्तौड़गढ़, बाड़मेर, बूंदी, गंगानगर में 1-1 संक्रमित मिला। वहीं राज्य के बाहर से आए 3 व्यक्ति भी पॉजिटिव मिले। वहीं, 4 लोगों मौत भी दर्ज की गई। इनमें बीकानेर, जयपुर, जोधपुर और राज्य में बाहर से आए 1-1 व्यक्ति की मौत हुई।
No comments:
New comments are not allowed.