Wednesday, June 3, 2020

राजस्थान होमगार्ड भर्ती 2020: 2500 भर्तियों के लिए 10 जून से करें आवेदन, जानें खास बातें

Rajasthan Home Guard Recruitment 2020: राजस्थान में होमगार्ड (स्वयं सेवकों) के पद पर निकलीं 2500 भर्तियों के लिए आवेदन की प्रक्रिया 10 जून से शुरू होने वाली है। पहले इसे 7 अप्रैल से शुरू होना था लेकिन कोरोना वायरस संक्रमण के फैलने और लॉकडाउन के चलते आवेदन की प्रक्रिया टाल दी गई थी। home.rajasthan.gov.in पर नोटिस जारी कर यह बताया गया है कि इच्छुक उम्मीदवार 10 जून से 9 जुलाई रात 12 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। साथ ही यह भी कहा गया है कि आवेदक अंतिम दिन का इंतजार किए बगैर समयसीमा में आवेदन करें। 
राजस्थान होम गार्ड विभाग महानिदेशक राजीव दासोत ने बताया कि लॉकडाउन में केंद्र व राज्य सरकार द्वारा नरमी दिए जाने आवेदन प्रक्रिया खोलने का फैसला लिया गया है। आवेदन ऑनलाइन मोड से 10 जून से 9 जुलाई रात 12 बजे तक लिए जाएंगे। 
योग्यता व आयु सीमा
आवेदक मान्यता प्राप्त स्कूल से 8वीं पास होना चाहिए। उसकी उम्र कम से कम 18 वर्ष और अधिकतम 35 वर्ष होनी चाहिए। आयु की गणना 1 अप्रैल 2020 से की जाएगी। 
आवेदक संबंधित जिले का मूल निवासी होकर भर्ती केंद्र/उपकेंद्र से संबंधित नगर निगम/नगर परिषद/नगर पालिका/तहसील में बीते 3 वर्षों से लगातार निवास करने वाला होना चाहिए।