Thursday, June 11, 2020

सेनाएं गलवान घाटी में हट रही हैं पीछे

चीन-भारत सीमा पर हालात ‘सामान्य’ बनाने पर सहमति, दोनों देशों की सेना पीछे हटी

चीन-भारत सीमा पर हालात ‘सामान्य’ बनाने पर सहमति, दोनों देशों की सेना पीछे हटी

नयी दिल्ली में सैन्य सूत्रों ने कहा है कि दोनों सेनाएं गलवान घाटी (Galwan Valley) में गश्त प्वाइंट 14 और 15 के आसपास तथा हॉट स्प्रिंग क्षेत्र (Hot Spring Area) से हट रही हैं. इसके साथ ही कहा गया है कि चीनी सेना दोनों क्षेत्र में 1.5 किलोमीटर तक पीछे हट गयी है.

बीजिंग. चीन ने बुधवार को कहा कि सीमा (India China Border Tension) पर हालात सामान्य बनाने के मकसद से छह जून को दोनों देशों के वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों के बीच हुई ‘सकारात्मक बातचीत’ के आधार पर भारतीय (Indian Army) और चीनी सैनिकों (Chinese Army) ने कदम उठाने शुरू कर दिए हैं. चीन के विदेश मंत्रालय की एक प्रवक्ता ने इस बारे में बताया है. एक दिन पहले नयी दिल्ली में अधिकारियों ने कहा कि बुधवार को सैन्य वार्ता के दूसरे दौर के पहले, शांतिपूर्ण तरीके से सीमा गतिरोध को खत्म करने के इरादे से भारत और चीन की सेना ने पूर्वी लद्दाख के कुछ इलाके से पीछे हटने का फैसला किया है

No comments: