Thursday, June 11, 2020

तंबाकू उत्पादों की बड़ी दुकानों

गुटखे की ऐसी मची लूट कि बुलानी पड़ गई पुलिस, जानिए क्या है मामला

गुटखे की ऐसी मची लूट कि बुलानी पड़ गई पुलिस, जानिए क्या है मामला


बीकानेर. राजस्थान (Rajasthan) के बीकानेर (Bikaner) शहर में कोरोना संकट के बीच बुधवार को सोशल मीडिया में गुटखे पर प्रतिबंध की अफवाह फैल गई. हालत ये थी कि मिनटों में गुटखा-जर्दा खरीदने लोगों की भीड़ दुकानों की ओर दौड़ पड़ी. शहर के कोटगेट स्थित तंबाकू उत्पादों की बड़ी दुकानों पर इस कदर लोगों की भीड़ उमड़ी की नियंत्रण के लिए पुलिस को दस्तक देनी पड़ी. मौके पर ऐसी भीड़ लगी की लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) के सारे नियमों की धज्जियां उड़ा दी. हालात बिगड़ता देख पुलिस ने एहतियात के तौर पर दुकानों को बंद करवा दिए

No comments: