Thursday, June 11, 2020

बीकानेर में कोरोना / जिस संक्रमित महिला की मौत हुई उसके साथ एंबुलेंस में जाने वाली नर्सिंगकर्मी 15 दिन बाद पॉजिटिव मिली

  • पीबीएम अस्पताल में भर्ती 60 साल की बुजुर्ग महिला की 4 अप्रैल को मौत हो गई थी, जिसकी रिपोर्ट बाद में पॉजिटिव मिली
  • बीकानेर में काेराेना की सबसे बड़ी चैन इस मृतका से ही जुड़ी है, जिससे करीब 25 लोग सीधे जुड़े है



  • बीकानेर. तीन दिन के बाद गुरुवार सुबह आई रिपाेर्ट ने एक बार फिर बीकानेर में काेराेना का पॉजिटिव व्यक्ति मिला। इस रिपाेर्ट में शहर के पाबूबारी क्षेत्र की एक महिला में काेराेना पाॅजिटिव हाेने की पुष्टि हुई है। जिसके बाद शहर में कुल संक्रमितों की संख्या 35 पहुंच गई। जानकारी अनुसार महिला पवनपुरी क्षेत्र के नर्सिंगहाेम में काम करती है। ये वही नर्सिंग हाेम है, जहां बीकानेर की पहली काेराेना पाॅजिटिव महिला काे ले जाया गया था। जिसकी बाद में पीबीएम हाॅस्पिटल में 4 अप्रैल को माैत हाे गई थी। यह नर्सिंगकर्मी मृतक के साथ एंबुलेंस में भी साथ गई थी। हालांकि तब से ही नर्सिंग हाेम बंद है। वहां के स्टाफ की स्क्रीनिंग-जांच हाे चुकी थी लेकिन इस एक कर्मी में 15 दिन बाद लक्षण सामने आने पर जांच करवाई गई और बीमारी की पुष्टि हाे गई।


    अब स्वास्थ्य प्रशासन एक बार फिर नए सिरे से इनके संपर्क में आए लाेगाें की तलाश शुरू कर दी है। देर रात काे ही परिजनाें व दूसरे लाेगाें काे आइसाेलेशन में लाने के लिए सीएमएचओ डा.बी.एल.मीणा टीम के साथ पाबूबारी इलाके में पहुंच गए। जिसके बाद लाेगाें काे आइसाेलेशन पहुंचाने का क्रम शुरू हाे गया।

    एक-एक संपर्क की तलाश
    जिला कलेक्टर कुमारपाल गाैतम ने नए पाॅजिटिव केस की पुष्टि करते हुए कहा, पाबूबारी इलाके में जाे महिला पाॅजिटिव पाई गई है उसके नर्सिंग हाेम में काम करने की जानकारी मिली है। हालांकि जिस इलाके में इसका निवास है वहां पहले से ही कर्फ्यू और लाॅकडाउन है। इसके बावजूद एक-एक संपर्क की तलाश शुरू की गई है।

    एक मृतका के संपर्क वाले अब तक 25 पाॅजिटिव आ चुके
    बीकानेर में काेराेना की सबसे बड़ी चैन एक मृतका से जुड़ी है। जिसकी पाॅजिटिव रिपाेर्ट पीबीएम हाॅस्पिटल में माैत के बाद आई। अब तक इससे सीधे जुड़े 25 संक्रमित सामने आ चुके हैं। वहीं इससे पाॅजिटिव हाेकर दूसरे लाेगाें काे संक्रमित करने के चार मामले सामने आ चुके हैं। इस एक संपर्क वाले लगभग 400 लोगों की जांच हो चुकी है।

    संभाग में 51 राेगी, हर दिन हर इलाके में हाे रही गहन स्क्रीनिंग : चाैधरी

    संयुक्त निदेशक डा.देवेन्द्र चाैधरी मानते हैं कि बीकानेर के 35, चूरू के 14 और हनुमानगढ़ के दाे राेगियाें के साथ अब तक आंकड़ा 51 तक पहुंच चुका है। अभी कहीं भी कम्युनिटी स्प्रेड की स्थिति नहीं हैं क्याेंकि सीमित एरिया में खास संपर्क वाले ही पाॅजिटिव आ रहे हैं। लाॅकडाउन, कर्फ्यू इसके लिए कारगर उपाय है। इसके बावजूद एक-एक घर में स्क्रीनिंग भी जारी है। अब तक पाॅजिटिव रिपाेर्ट हुए संभाग के राेगियाें में से चूरू के तीन मरीज जहां पीबीएम हाॅस्पिटल में भर्ती है वहीं 10 काे छुट्टी दी जा चुकी है। इसी तरह हनुमानगढ़ के दाे राेगियाें का यहां भर्ती कर इलाज किया जा रहा है। श्रीगंगानगर से अभी तक काेई पाॅजिटिव राेगी रिपाेर्ट नहीं हुआ है। इन सबके बावजूद चाराें जिलाें से संपर्क वालाें के साथ ही रैंडम सैंपलिंग भी हाे रही है। मेडिकल काॅलेज और स्वास्थ्य विभाग के एक्सपर्ट की रेपिड रिस्पांस टीम भी जरूरत पर डाक्टर्स-स्टाफ काे गाइड कर रही है।

No comments: