Wednesday, June 3, 2020

नागौर में कोरोनाकाल / यहां होम आइसोलेशन में रखे गए संक्रमित पति-पत्नी को भोजन देने वाली बुआ पॉजिटिव हुई, आज कुल 13 नए केस सामने आए

जयपुर. जिले में बुधवार को कोरोना के 13 नए मामले सामने आए। इनमें गगराना में एक साथ 7 मरीज कोरोना पॉजिटिव मिले है। वही रियांबड़ी ब्लॉक के थांवला, मोरियाना व बडायली में 1-1 पॉजिटिव मिला। वहीं, छोटी खाटू, मकराना के बिल्लू व कुचामन में भी 1-1 रोगी आया है। वही, दूसरी ओर गगराना में  7 मरीजों के एक साथ पॉजिटिव आने के बाद चिकित्सा क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सूचना पर चिकित्सा विभाग के अधिकारी व मेडिकल टीम मौके पर पहुंची।

बीसीएमओ डॉ. सुशील कुमार दिवाकर ने बताया कि इन सभी मरीजों के सोमवार को मेड़ता सीएचसी में सैंपल लिए गए थे। सूचना मिलते ही मेडिकल टीम ने मरीजों को एंबुलेंस के जरिए मेड़ता स्थित केयर सेंटर लेकर पहुंची। बीपीएम महेंद्र सिंह ने बताया कि 16 मई को अहमदाबाद से आए युवक की जांच कराई गई थी। जो पॉजिटिव थी। जिस पर संक्रमित के संपर्क में आए 23 लोगों के सैंपल लिए थे। जिसमें 7 पॉजिटिव आए है।

होम आइसोलेट दंपती को भोजन-पानी देने वाली बुआ संक्रमित
थांवला कस्बे में अहमदाबाद से आए संक्रमित पति-पत्नी को होम क्वारेैंटाइन के दौरान भोजन-पानी देने वाली उनकी बुआ की रिपोर्ट बुधवार को पॉजिटिव आई है। यह दंपती 21 मई को थांवला आया था। इस दौरान इनके सैंपलिंग के बाद 24 मई तक घर में ही क्वारेंटाइन थे। दंपती के साथ ग्राम पीह आए लोगों के संक्रमित मिलने पर दंपती के सैंपल जांच को भेजे गए थे। इस पर 30 मई को दंपती कोरोना पॉजिटिव आ गए थे। इस पर विभाग ने उनके होम क्वारैंटाइन रहने के दौरान संपर्क में आए परिवार व मोहल्ले के 7 लोगों के सैंपल जांच को भेजे गए थे। जिसमें बुधवार को उनकी 55 वर्षीय बुआ की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है।

चार दिन पहले दंपती की रिपोर्ट भी आ चुकी पॉजिटिव, अब तक जिले में 469 मामले सामने आ चुके

बडायली में कोरोना पॉजिटिव का पहला मामला सामने आया। मुंबई से आए बडायली निवासी एक युवक के पॉजिटिव आने के बाद चिकित्सा टीम ने मौके पर उसे कोविड केयर सेंटर रेफर किया। मुंबई से आया युवक 13 दिन से स्कूल में क्वारेंटाइन था। सोमवार को सैंपल भेजे गए थे। अब रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर उसे उपचार के लिए रेफर किया है।

No comments:

Post a Comment