नई दिल्ली/जयपुर: राजस्थान (Rajasthan) में सियासी हलचल जारी है. अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) सरकार पर संकट के बादल लगातार मंडरा रहे हैं. पूरे घटनाक्रम को लेकर आज सुबह 10 बजे कांग्रेस विधायकदल की बैठक बुलाई गई है. सूत्रों के हवाले से मिल रही जानकारी के मुताबिक बैठक के बाद गहलोत समर्थक विधायकों को जैसलमेर रिसोर्ट में शिफ्ट किया जाएगा. 13 अगस्त तक विधायकों को वहीं रखने की तैयारी है. बताया जा रहा है कि बैठक के बाद 11 बजे होटल फेयरमाउंट से सभी विधायक एयरपोर्ट के लिए रवाना हो जाएंगे विधायक.
सूत्रों के मुताबिक सभी विधायकों को आईडी तैयार रखने के निर्देश दिए गए हैं. उन्हें जैसलमेर के मैरिएट या सूर्यगढ़ रिसोर्ट में ठहराया जा सकता है. बता दें कि जैसलमेर में केवल मैरियट होटल में ही 100 कमरे हैं. ऐसे में संभव है कि मंत्रियों को जयपुर रुक कर कामकाज संभालने के लिए कहा जाए.
सूत्र बता रहे हैं कि दो से तीन चार्टर विमानों के जरिए विधायकों को जैसलमेर भेजा जाएगा. इस बाबत जैसलमेर के पुलिस प्रशासन को भी अलर्ट कर दिया गया है.
No comments:
New comments are not allowed.