Friday, July 31, 2020

राजस्थान: रिलैक्स नजर आए गहलोत कैंप के विधायक, योगा से की दिन की शुरूआत

राजस्थान: रिलैक्स नजर आए गहलोत कैंप के विधायक, योगा से की दिन की शुरूआत

राजस्थान विधानसभा सत्र की तारीख तय होने पर अशोक गहलोत कैंप के विधायक गुरुवार सुबह रिलैक्स नजर आए. विधायकों ने होटल फेयरमाउंट में दिन की शुरुआत योगा के साथ की.  

राजस्थान: रिलैक्स नजर आए गहलोत कैंप के विधायक, योगा से की दिन की शुरूआत
सरकार विधायकों को लेकर अभी किसी बार का जोखिम उठाने के मूड में नहीं है.

जयपुर: राजस्थान में जारी सियासी संकट के बीच, कांग्रेस विधायकों के लिए गुरुवार की सुबह राहत भरी रही. पिछले  20 दिनों से जारी पायलट बनाम गहलोत विवाद और फिर राजभवन से सरकार के टकराव के चलते, राज्य में सियासी हलचल तेज थी. दरअसल, राजस्थान सरकार के बार-बार राजभवन में विधानसभा सत्र बुलाने की फाइल को, राज्यपाल लौटा दे रहे थे. लेकिन अत: बुधवार देर रात को राज्यपाल कलराज मिश्रा (Kalraj Mishra) विधानसभा सत्र बुलाने को राजी हो गए.

राजभवन के अधिकारियों के मुताबिक, राज्यपाल ने विधानसभा सत्र बुलाने की मंजूरी दे दी है और 14 अगस्त से सदन की कार्यवाही शुरू होगी. यह खबर कांग्रेस, सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) और विधायकों के लिए राहत भरी रही. इसकी एक झलक गुरुवार को भी होटल फेयरमाउंट में दिखी.

दरअसल, राजस्थान विधानसभा (Rajasthan Vidhansabha) सत्र की तारीख तय होने पर अशोक गहलोत कैंप के विधायक गुरुवार सुबह रिलैक्स नजर आए. विधायकों ने होटल फेयरमाउंट में दिन की शुरुआत योगा (Yoga) के साथ की. मंत्री बीडी कल्ला, प्रताप सिंह खाचरियावास, उप मुख्य सचेतक महेंद्र चौधरी, विधायक प्रशांत बैरवा, गोपाल मीणा, कृष्णा पूनिया समेत तमाम विधायकों ने योगाभ्यास किया.

हालांकि, सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस सरकार विधायकों को लेकर अभी किसी बार का जोखिम उठाने के मूड में नहीं है. इसलिए विधायकों को 14 अगस्त तक होटल फेयरमाउंट में ही रहना पड़ सकता है. वहीं, गहलोत खेमा विधानसभा सत्र बुलाने के राज्यपाल की मंजूरी को, अपनी बड़ी जीत मान रहा है.

इससे पहले राजभवन ने तीसरी बार बुधवार को गहलोत सरकार का प्रस्ताव लौटा दिया था. इसके बाद, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और बाद में विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी ने राजभवन जाकर राज्यपाल कलराज मिश्र से मुलाकात की थी.

No comments:

Post a Comment